अंतरराष्ट्रीय

पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान ने ये कहा
30-Dec-2025 9:01 AM
पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान ने ये कहा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक आवास पर कथित ड्रोन हमले की निंदा की है.

दरअसल, रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के एक आवास पर ड्रोन हमला किया है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है.

पाकिस्तान के पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की ख़बरों की निंदा करता है."

उन्होंने कहा, "इस तरह की घटना शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर ख़तरा है, ख़ासकर ऐसे समय में जब शांति के प्रयास चल रहे हैं."

शहबाज़ शरीफ़ ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ-साथ रूस की सरकार और जनता के प्रति एकजुटता जताई है.

पाकिस्तानी पीएम ने कहा है कि वह हर तरह की हिंसा और ऐसे कृत्यों का विरोध करता है, जो 'सुरक्षा को नुक़सान' पहुंचाते हैं और 'शांति को ख़तरे' में डालते हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट