अंतरराष्ट्रीय

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बारे में ये बताया
27-Dec-2025 10:03 AM
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बारे में ये बताया

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को एक ऐतिहासिक डील बताया है. उनके मुताबिक़ इससे ज़्यादा नौकरियाँ, ज़्यादा इनकम और कारोबार में बढ़ोतरी होगी.

प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “हमने कहा था कि हम अपने पहले कार्यकाल में भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करेंगे और हमने यह कर दिखाया है. इस ऐतिहासिक डील का मतलब है ज़्यादा नौकरियाँ, ज़्यादा इनकम और 1.4 अरब भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दरवाज़ा खोलकर ज़्यादा एक्सपोर्ट करना.

उन्होंने मुताबिक़ इस समझौते का मक़सद बुनियादी चीज़ों को ठीक करना और भविष्य का निर्माण करना है.

22 दिसंबर को भारत और न्यूज़ीलैंड ने एक व्यापक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (मुक्त व्यापार समझौता) किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट