अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप प्रशासन ने वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को गोली मारे जाने की घटना के बाद विदेशी नागरिकों को शरण देने के सभी फ़ैसलों पर रोक लगाने की घोषणा की है.
अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) के डायरेक्टर जोसेफ़ एडलो ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह रोक तब तक रहेगी, जब तक यह पक्का नहीं कर लिया जाता कि "हर विदेशी की ज़्यादा से ज़्यादा जांच और स्क्रीनिंग हो गई" है.
एडलो ने पोस्ट किया, "अमेरिकी लोगों की सुरक्षा हमेशा सबसे पहले आती है."
बुधवार को वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को गोली मार दी गई थी. बुरी तरह घायल दोनों गार्डों में से एक गार्ड की मौत हो गई है.
इस मामले में एक अफ़गान नागरिक को संदिग्ध के तौर पर पकड़ा गया है, जो कस्टडी में है.
जोसेफ़ एडलो ने शरण देने से जुड़ी ये घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'थर्ड वर्ल्ड देशों' से लोगों को अमेरिका ना आने देने की बात कहने के कुछ घंटों बाद की. (bbc.com/hindi)


