अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने लेबनान में ईरान की कुद्स फ़ोर्स के एक अहम सदस्य को मारने का किया दावा
25-Dec-2025 10:04 PM
इसराइल ने लेबनान में ईरान की कुद्स फ़ोर्स के एक अहम सदस्य को मारने का किया दावा

इसराइली सेना ने गुरुवार को दावा किया है कि उसने लेबनान में ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विदेशी शाखा क़ुद्स फ़ोर्स के एक सदस्य को मार दिया है.

सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, लेबनान के अंसारिया इलाके़ में हुसैन महमूद मार्शद अल-जवहारी को निशाना बनाया गया है.

इसराइल ने अल-जवहारी को 'कुद्स फोर्स' (यूनिट 840) का एक मुख्य 'आतंकवादी' बताया है.

अपने बयान में इसराइल ने अल-जवहारी पर इसराइल के ख़िलाफ़ हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया गया.

इसराइली सेना ने कहा, "वह आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के तहत काम करते थे और सीरिया, लेबनान से इसराइल और उसकी सुरक्षा एजेंसियों के ख़िलाफ़ ईरान के निर्देश पर आतंकी गतिविधियां चला रहा थे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट