अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी विदेश मंत्री ने यमन को लेकर सऊदी और यूएई पर क्या कहा?
27-Dec-2025 8:47 AM
अमेरिकी विदेश मंत्री ने यमन को लेकर सऊदी और यूएई पर क्या कहा?

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यमन के ताज़ा हालात पर चिंता जताई और सभी पक्षों से शांति के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी रखने की अपील की है.

मार्को रुबियो ने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा, “अमेरिका दक्षिण-पूर्वी यमन में हाल की घटनाओं से चिंतित है. हम वहाँ संयम बरतने और स्थायी समाधान तक पहुँचने के लिए लगातार कूटनीति जारी रखने का आग्रह करते हैं.”

“हम अपने साझेदारों, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के राजनयिक नेतृत्व के लिए आभारी हैं और अपने साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने के सभी प्रयासों का समर्थन करते रहेंगे.”

यमन में बीते कुछ दिनों से भीषण जंग छिड़ी हुई है. यमन के मुद्दे पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात एक-दूसरे के विरोध में खड़े हैं.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) समर्थित समूह 'सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल' (एसटीसी) ने पिछले हफ़्ते यमन के दक्षिण-पूर्वी इलाक़े में महत्वपूर्ण शहरों और तेल भंडारों पर दोबारा क़ब्ज़ा कर लिया है.

ये इलाक़े सऊदी समर्थित सेनाओं के पीछे हटने के बाद से यमन में अलगाववादी गुटों के कंट्रोल में थे.

एसटीसी की तरफ़ से यह कार्रवाई एक ऐसे समय में हुई है, जब 2022 में संघर्ष विराम समझौते के बाद से इस मोर्चे पर शांति थी.

इस घटनाक्रम ने मध्य-पूर्व के दो प्रमुख देशों सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच यमन को लेकर चली आ रही कड़वाहट को एक बार फिर से ताज़ा कर दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट