अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने के लिए रविवार को ट्रंप से मिलेंगे ज़ेलेंस्की
27-Dec-2025 6:40 PM
रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने के लिए रविवार को ट्रंप से मिलेंगे ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए वह रविवार को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह अमेरिका के मध्यस्थता वाले पीस प्लान और अमेरिकी सुरक्षा गारंटी के लिए अलग-अलग प्रस्तावों पर ध्यान देना चाहते हैं.

हालांकि एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने कहा है कि यह प्लान उस प्लान से ‘पूरी तरह अलग था’ जिस पर रूस अमेरिका से बातचीत कर रहा था.

रूस ने ज़ेलेंस्की के उस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर रूस अपनी सेना को पीछे लेता है तो यूक्रेन भी पूर्वी डोनबास क्षेत्र से अपनी सेना पीछे हटा लेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट