अंतरराष्ट्रीय

व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी में नेशनल गार्ड के दो सदस्य गंंभीर रूप से ज़ख़्मी
27-Nov-2025 8:47 AM
व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी में नेशनल गार्ड के दो सदस्य गंंभीर रूप से ज़ख़्मी

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में फायरिंग हुई है, जिसमें दो नेशनल गार्ड के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह जानकारी एफ़बीआई निदेशक काश पटेल ने दी है.

अधिकारियों के मुताबिक़, हमलावर ने स्थानीय समय के अनुसार 2:15 बजे नेशनल गार्ड के सदस्यों पर गोली चलाई. यह घटना व्हाइट हाउस के पास हुई है.

लॉ एन्फोर्समेंट सूत्रों ने बीबीसी के अमेरिकी साझेदार सीबीएस न्यूज़ को बताया कि संदिग्ध हमलावर अफ़ग़ान नागरिक रहमानुल्ला लकनवाल है, जो 2021 में अमेरिका आया था.

मुठभेड़ के दौरान संदिग्ध भी घायल हुआ और उसे अस्पताल ले जाया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संदिग्ध 'गंभीर रूप से घायल' है.

वहीं वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने पहले कहा था कि दोनों नेशनल गार्ड सदस्य मारे गए हैं, लेकिन बाद में उन्होंने लिखा कि उन्हें उनकी स्थिति को लेकर अलग-अलग ख़बरें मिल रही हैं.

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के मुताबिक़, राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले के बाद वॉशिंगटन डीसी में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड तैनात करने का आदेश दिए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट