अंतरराष्ट्रीय

शेख़ हसीना का प्रत्यर्पण करने की बांग्लादेश की मांग का भारत ने दिया ये जवाब
27-Nov-2025 9:35 AM
शेख़ हसीना का प्रत्यर्पण करने की बांग्लादेश की मांग का भारत ने दिया ये जवाब

भारत ने बुधवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को प्रत्यर्पित किए जाने के अनुरोध पर प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा, "हां, हमें अनुरोध मिला है. इसे देखा जा रहा है."

उन्होंने बताया है कि चल रही न्यायिक और आंतरिक क़ानूनी प्रक्रिया को देखते हुए हम बांग्लादेश के लोगों के सर्वोत्तम हितों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

बांग्लादेश में इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल ने शेख़ हसीना को मानवता के विरुद्ध अपराध के मामले में मौत की सज़ा सुनाई थी.

इससे संबंधित मामले की सुनवाई शेख़ हसीना की ग़ैर मौजूदगी में हुई थी क्योंकि वो बांग्लादेश छोड़ने के बाद से भारत में हैं.

दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से शेख़ हसीना को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट