अंतरराष्ट्रीय

हॉन्ग कॉन्ग के रिहायशी इलाक़े में लगी भीषण आग की अहम बातें
27-Nov-2025 8:46 AM
हॉन्ग कॉन्ग के रिहायशी इलाक़े में लगी भीषण आग की अहम बातें

हॉन्ग कॉन्ग में कई ऊंची इमारतों में लगी भीषण आग में कई लोगों की मौत हो गई और कई लापता हैं.

अब तक क्या हुआ?

  • कम से कम 44 लोग मारे गए जबकि 45 लोग गंभीर हालत में हैं. इसके अलावा 279 लोग लापता हैं.
  • आग बुधवार को स्थानीय समयानुसार 2:51 बजे वांग फुक कोर्ट में लगी, जो हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो ज़िले स्थित एक बड़ा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स है.
  • तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, इनमें दो एक निर्माण कंपनी के निदेशक हैं और एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंट है.
  • चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई है.
  • आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि खिड़कियों को पॉलीस्टाइरीन बोर्ड से बंद पाया गया, जहां मरम्मत का काम चल रहा था. इससे आग बहुत तेज़ी से फैलने की आशंका बढ़ गई.
  • अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि आग बांस की मचान के ज़रिए भी तेज़ी से फैली और पास की इमारतों तक पहुंच गई.
  • आज सुबह भी कुछ टावर ब्लॉकों से धुआं उठता दिखाई दे रहा है, लेकिन आठ में से चार इमारतों में आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.
  • दमकल विभाग का कहना है कि आग को पूरी तरह काबू करने में आज का पूरा दिन लग सकता है.
  • हॉन्ग कॉन्ग अग्निशमन सेवा विभाग ने इस आग को लेवल-5 अलार्म घोषित किया है, जो सबसे गंभीर श्रेणी है. हॉन्ग कॉन्ग में लेवल-फाइव आग लगे हुए 17 साल हो चुके हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट