अंतरराष्ट्रीय
(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 13 नवंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा का बचाव करने के एक दिन बाद गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अमेरिका इन वीजा कार्यक्रमा का उपयोग जारी रखेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन के दौरान अधिक विदेशी लोगों को अमेरिकी नागरिकता मिली है।
नोएम ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम अपने वीजा कार्यक्रमों का इस्तेमाल जारी रख रहे हैं। हम यह देख रहे हैं कि जो लोग इस देश में आ रहे हैं, वे सही कारणों से आना चाहते हैं और आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के समर्थक नहीं हैं।’’
नोएम से पूछा गया था कि ट्रंप की हालिया टिप्पणी के मद्देनजर एच-1बी वीजा पर प्रशासन का क्या रुख है। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को दुनिया भर से प्रतिभाओं को लाना होगा क्योंकि देश में ‘‘कुछ खास प्रतिभाएं’’ नहीं हैं।
गृह सुरक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह वास्तव में उल्लेखनीय है… ट्रंप प्रशासन के दौरान हमने वीजा कार्यक्रमों, ग्रीन कार्ड और अन्य प्रक्रियाओं को तेज किया है और उनमें पारदर्शिता और विश्वसनीयता लाए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, इस प्रशासन के तहत पहले से कहीं अधिक लोग अमेरिकी नागरिक बन रहे हैं। अधिक लोग नागरिकता प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि हम न केवल अपनी आव्रजन नीतियों में सुधार और कुछ प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित कर रहे हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो लोग हमारे देश में आ रहे हैं और यह विशेषाधिकार प्राप्त कर रहे हैं, वे वास्तव में सही कारणों से यहां आना चाहते हैं।’’
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसने “हजारों आतंकियों” को देश में घुसने दिया और शरण व वीजा कार्यक्रमों का दुरुपयोग किया।
नोएम ने कहा, ‘‘ट्रंप ने इन सभी खामियों को सुधारा है। वह एक दूरदर्शी नेता हैं और इतिहास में सबसे महान राष्ट्रपति के रूप में याद किए जाएंगे।’’ (भाषा)


