अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन ख़त्म, ट्रंप ने बिल पर किया साइन
13-Nov-2025 12:02 PM
अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन ख़त्म, ट्रंप ने बिल पर किया साइन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन को समाप्त करने और सरकार को रीओपेन करने से जुड़े एक बिल पर साइन किया है.

ट्रंप के साइन के बाद 'हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स' से पास यह बिल एक क़ानून बन चुका है. इसी के साथ अमेरिकी शटडाउन समाप्त हो गया है.

बुधवार को 'हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स' से यह बिल 222-209 मतों से पास हुआ. इससे दो दिन पहले ही यह बिल सीनेट में बहुत ही कम अंतर से पास हुआ था.

ओवल ऑफ़िस में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि अब सरकार "सामान्य कामकाज फिर से शुरू करेगी". उन्होंने कहा कि लोग 43 दिन चले इस शटडाउन से बहुत "बुरी तरह प्रभावित हुए हैं".

अमेरिका में कई सरकारी सेवाएं अक्तूबर से बंद थीं और लगभग 14 लाख संघीय कर्मचारी या तो छुट्टी पर थे या बिना वेतन काम कर रहे थे. ख़ाद्य सहायता कार्यक्रम भी ठप पड़े थे और हवाई यात्रा पूरे देश में बाधित हो गई थी.

अब आने वाले दिनों में सरकारी सेवाओं के फिर से शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, हवाई यात्रा में आ रही दिक्कतों के भी धीरे-धीरे कम होने की संभावना है.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़एए) को स्टाफ़ की कमी के कारण हवाई यातायात में कटौती करनी पड़ी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट