अंतरराष्ट्रीय

पेरू: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से कम से कम 37 लोगों की मौत
13-Nov-2025 12:01 PM
पेरू: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से कम से कम 37 लोगों की मौत

-टॉम मैकआर्थर

पेरू में एक बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. बस में 60 यात्री सवार थे.

यह हादसा बुधवार तड़के पैन-अमेरिकन हाईवे में हुआ. यह सड़क पेरू को चिली से जोड़ती है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, एक मोड़ में बस एक पिकअप ट्रक से टकरा जाने के बाद फिसलकर ओकोना नदी की ओर खाई में जा गिरी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दोनों चालक इस हादसे में बच गए.

हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दे रही है.

ओकोना ज़िले के मेयर वाल्डोर लेरेना ने रेडियो स्टेशन आरपीपी से कहा कि दुर्घटना स्थल के आसपास का इलाक़ा "बहुत ऊबड़-खाबड़" है और इस इलाक़े में पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं.

पेरू में बस दुर्घटनाएं आम हैं, ख़ास तौर पर रात में और पहाड़ी सड़कों पर. इसका कारण अक्सर ख़राब सड़कें, तेज़ रफ़्तार और सुरक्षा संकेतों की कमी को माना जाता है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट