अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के भारतीय मीडिया में इंटरव्यू के बाद ढाका में भारत के उप-उच्चायुक्त पवन बदेह को तलब किया गया.
बीबीसी बांग्ला सेवा के मुताबिक़, बांग्लादेश ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की है.
बांग्लादेश में अपनी सरकार के पतन के बाद शेख़ हसीना भारत में रह रही हैं.
बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने बुधवार शाम एक राजनयिक सूत्र के हवाले से इस ख़बर की पुष्टि की.
बीएसएस के मुताबिक़, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा, ''मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों के लिए मुक़दमे का सामना कर रही एक अभियुक्त को शरण देना और उन्हें बांग्लादेश विरोधी बयान देने और देश में 'आतंकवादी' गतिविधियों को भड़काने की अनुमति देना, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के लिए सही नहीं है.''
बांग्लादेश ने भारतीय राजनयिक से कहा कि शेख़ हसीना की मीडिया तक पहुंच को तुरंत रोका जाए.
पिछले साल सरकार विरोधी आंदोलन के बाद शेख़ हसीना को देश छोड़ना पड़ा था. (bbc.com/hindi)


