अंतरराष्ट्रीय
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि उसका एक कार्गो विमान अज़रबैजान और जॉर्जिया की सीमा के क़रीब क्रैश हो गया है. इस विमान में कम से कम 20 लोग सवार थे.
अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने हादसे में 'शहीदों' का ज़िक्र करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है.
घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, यह सी-130 कार्गो विमान अज़रबैजान से तुर्की की ओर जा रहा था.
बीबीसी तुर्की सेवा के मुताबिक़, जॉर्जिया की एविएशन अथॉरिटी ने कहा है कि विमान बिना कोई सिग्नल भेजे रडार से ग़ायब हो गया.
जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि विमान सिघनाघी के पास, अज़रबैजान से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर क्रैश हुआ.
सी-130 कार्गो विमान अमेरिका में बना विमान है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर की वायु सेनाएं करती हैं. (bbc.com/hindi)


