अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा- अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते के काफ़ी करीब
11-Nov-2025 8:47 AM
ट्रंप ने कहा- अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते के काफ़ी करीब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि अमेरिका भारत के साथ एक व्यापार समझौते के 'करीब' है.

ये बात उन्होंने सोमवार को भारत में अपने राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही.

पत्रकारों के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ एक समझौता कर रहे हैं, जो पहले किए गए समझौतों से काफ़ी अलग है. अभी वे मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन वे हमें फिर से पसंद करेंगे. हमें एक सही समझौता मिल रहा है, एक सही व्यापार समझौता."

ट्रंप ने कहा, "हमारे बीच (अमेरिका और भारत) काफ़ी गलत व्यापार समझौते हुए थे. वहां (भारत) बहुत अच्छे से मोल-तोल करने वाले लोग हैं...मुझे लगता है कि हम एक ऐसे समझौते के बहुत करीब हैं जो सभी के लिए अच्छा है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट