अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला के साथ तनाव के बीच अमेरिका का युद्धपोत कैरेबियाई इलाक़े में तैनात
12-Nov-2025 10:23 AM
वेनेज़ुएला के साथ तनाव के बीच अमेरिका का युद्धपोत कैरेबियाई इलाक़े में तैनात

दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत 'यूएसएस जेरल्ड आर फ़ोर्ड' के नेतृत्व में अमेरिका का नौसैनिक स्ट्राइक फ़ोर्स कैरेबियाई सागर पहंच गया है. अमेरिकी नौसेना ने इसकी पुष्टि की है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने इस स्ट्राइक फ़ोर्स को कैरेबियाई इलाक़े में तैनात करने का आदेश दिया था.

इसकी तैनाती ऐसे समय पर हुई है जब कथित नशीले पदार्थों की नौकाओं पर अमेरिकी हमले जारी हैं. इन नौकाओं की वजह से अमेरिका और वेनेज़ुएला के बीच तनाव जारी है.

अब तक अमेरिका ने कैरेबियाई और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में कम से कम 19 हमले किए हैं, जिनमें कम से कम 76 लोग मारे गए हैं.

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और अन्य अधिकारियों ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने देश की वामपंथी समाजवादी सरकार को गिराने की कोशिश की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट