अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद में एक अदालत के बाहर धमाका, 10 लोग घायल
11-Nov-2025 7:00 PM
इस्लामाबाद में एक अदालत के बाहर धमाका, 10 लोग घायल

मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक कोर्ट के बाहर धमाका हुआ है.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, राजधानी के सेक्टर जी-11 में हुए इस धमाके में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं.

धमाके के बाद इमारत से वकीलों, जजों और वहां मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.

पुलिस ने बताया, "धमाके के बारे में जांच की जा रही है. हालांकि कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. फ़ॉरेंसिक टीम से जानकारी मिलने के बाद हम कुछ बता पाएंगे."

यह धमाका इस्लामाबाद ज़िला न्यायालय के प्रवेश द्वार के पास हुआ, जहां आम तौर पर अदालती काम से आए लोगों की भीड़ रहती है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट