अंतरराष्ट्रीय

टेक्सास में एक कंपनी में युवक ने तीन सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या की, खुद को भी मारी गोली
10-Nov-2025 11:00 AM
टेक्सास में एक कंपनी में युवक ने तीन सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या की, खुद को भी मारी गोली

सैन एंटोनियो (अमेरिका), 10 नवंबर। अमेरिका में टेक्सास राज्य के सैन एंटोनियो में एक कंपनी में 21 वर्षीय व्यक्ति ने अपने तीन सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। प्राधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी ली।

सैन एंटोनियो पुलिस विभाग के अनुसार, शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित कंपनी में शनिवार को गोलीबारी में दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गयी।

‘केएसएटी-टीवी’ की खबर के मुताबिक, जब सुबह करीब आठ बजे गोलीबारी हुई तो अन्य कर्मचारी घटनास्थल से भाग गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और कुछ घंटों बाद उन्हें हमलावर मृत अवस्था में मिला, जिसके शरीर पर गोली का घाव था।

पुलिस ने हमलावर की पहचान जोस हर्नांदेज गालो के रूप में की है।

गोलीबारी के मकसद का अभी तक पता नहीं चल सका है। जांच अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। (एपी)


अन्य पोस्ट