अंतरराष्ट्रीय
चीन ने कार मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले चिप्स पर निर्यात कंट्रोल हटाया
10-Nov-2025 10:21 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि उसने कार मैन्युफैक्चरिंग के लिए अहम कंप्यूटर चिप्स के निर्यात पर लगा नियंत्रण हटा लिया है.
इसमें कहा गया है कि चीन के मालिकाना हक वाली कंपनी नेक्सपीरिया की ओर से सिविल यूज के लिए निर्यात की छूट दी गई है.
इससे उन कार मैन्युफैक्चरर्स कंपनियों को मदद मिलेगी,जिन्हें डर था कि इससे यूरोप में उत्पादन प्रभावित होगा.
इसके साथ ही चीन ने सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए अहम कुछ सामग्रियों के अमेरिका को निर्यात पर प्रतिबंध भी हटा लिया है.
यह घोषणा चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव में कमी का संकेत है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक-दूसरे के देशों पर लगाए गए टैरिफ़ कम करने पर सहमति जताई थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


