अंतरराष्ट्रीय
तूफ़ान 'फ़ंग वॉन्ग' फ़िलीपींस के ज़मीनी इलाक़े से टकरा चुका है. इस दौरान तेज़ हवाओं और भारी बारिश का कहर जारी है.
फ़िलीपींस में मौजूद बीबीसी दक्षिण-पूर्व एशिया संवाददाता जोनाथन हेड के मुताबिक़, पूर्वी लूज़ोन में तेज़ हवाएं चल रही हैं. चारों तरफ़ मलबा उड़ रहा है. यहां तेज़ बारिश हो रही है और सड़कों पर भारी पानी बह रहा है.
उन्होंने बताया, "इस सीज़न में फ़िलीपींस में यह पहला तूफ़ान नहीं है, लेकिन इसकी तीव्रता को देखते हुए यह कह सकते हैं कि यह सबसे बड़ा तूफ़ान है. इसकी वजह से भारी बारिश हो रही है और अधिकारी चिंता में हैं."
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़, "फ़िलीपींस के लोग मज़बूत इमारतों में शरण ले रहे हैं. इससे पहले तटीय इलाक़ों से लोगों को हटाकर सुरक्षित ठिकानों में पहुंचाया गया है. लोगों को स्पोर्ट्स सेंटर और सिटी हॉल में शिफ़्ट किया गया है."
"तूफ़ान की वजह से हो रही भारी बारिश से भूस्खलन और अचानक आने वाली बाढ़ का ख़तरा भी है. एक हफ़्ते पहले ही सेंट्रल फ़िलीपींस में अचानक आई बाढ़ की वजह से कई सारे लोग मारे गए हैं."
इससे पहले जानकारी मिली थी कि तूफ़ान 'फ़ंग वॉन्ग' के टकराने के दौरान 185 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलने की आशंका है. हवा की रफ़्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
इस तूफ़ान को 'सुपर टाइफ़ून' का दर्जा दिया गया है. फ़िलीपींस की मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि तीन मीटर (10 फ़ुट) से भी ज़्यादा ऊंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं.
'फ़ंग वॉन्ग' की वजह से तक़रीबन दस लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. (bbc.com/hindi)


