अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में शटडाउन ख़त्म होने के आसार, डोनाल्ड ट्रंप ने ये बताया
10-Nov-2025 8:42 AM
अमेरिका में शटडाउन ख़त्म होने के आसार, डोनाल्ड ट्रंप ने ये बताया

अमेरिका में शटडाउन ख़त्म होने के आसार, डोनाल्ड ट्रंप ने ये बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में सरकार का शटडाउन जल्दी ही ख़त्म हो जाएगा.

सीएनएन की ओर से इस बारे में दो लोगों के हवाले से ख़बर छापे जाने के बाद ट्रंप ने ये प्रतिक्रिया दी.

इन लोगों ने बताया कि सीनेट में आठ डेमोक्रेटिक सेंट्रिस्ट सांसदों और रिपब्लिकन नेताओं के बीच बातचीत के बाद शटडाउन ख़त्म होने के आसार बढ़ गए हैं.

बातचीत के बारे में कहा गया है कि सौदेबाजी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से शुरू की गई अफोर्डेबल केयर सब्सिडी को समर्थन देने की शर्त पर हुई.

सीएनएन की इस ख़बर के बाद ट्रंप ने कहा. ''ऐसा लगता है कि हम शटडाउन ख़त्म करने के बेहद करीब हैं.''

शटडाउन की वजह से अमेरिका में कई सरकारी कामकाज बंद हो जाते हैं और कई विभागों के लोगों को बिना वेतन के काम करना पड़ता है. पिछले सप्ताह शटडाउन की वजह से एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर की कमी हो गई थी और अमेरिका में हजारों उड़ानें या तो कैंसिल हो गई थीं या उनमें देरी हुई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट