अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका में शटडाउन की वजह से एयरलाइंस को ट्रैफ़िक कम करने के निर्देश दिए गए. इसके बाद शनिवार को अमेरिका में 1,400 से ज़्यादा उड़ानें रद्द हो गईं.
फ़्लाइट ट्रैकर फ़्लाइट अवेयर के मुताबिक़, रद्द के अलावा क़रीब 6 हज़ार उड़ानों में देरी भी हुई. ये संख्या शुक्रवार को देरी हुई 7 हज़ार उड़ानों से कम है.
संघीय विमानन प्रशासन (एफ़एए) ने इस हफ़्ते घोषणा की थी कि वह देश के 40 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स पर एयर ट्रैवल कैपेसिटी को 10 फ़ीसदी तक कम करेगा, क्योंकि एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर बिना वेतन काम कर रहे हैं.
कंट्रोलर की कमी की वजह से उड़ानों पर काफी असर हुआ है. एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर या तो सिक लीव ले रहे हैं या फिर कहीं और काम कर रहे हैं.
अमेरिकी सदन कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच अभी भी सहमति नहीं बन पा रही है और इसी साल एक अक्तूबर से शुरू हुआ शटडाउन जारी है. (bbc.com/hindi)


