अंतरराष्ट्रीय
तुर्की ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में जनसंहार के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ तुर्की सरकार ने शुक्रवार को इसका एलान किया.
इसराइल ने इसका कड़ा विरोध किया है. इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि उनका देश इन आरोपों की कड़ी निंदा करता है और इन्हें पूरी तरह ख़ारिज करता है.
उन्होंने कहा, ''ये तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन नाम के ‘तानाशाह’ की नई पीआर कवायद है.''
इस्तांबुल अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कुल 37 संदिग्धों के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किए गए हैं. हालांकि पूरी सूची जारी नहीं की गई.
इनमें इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतेमार बेन गवीर और सेना प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल एयाल ज़ामिर के नाम शामिल हैं.
तुर्की ने इन अधिकारियों पर "जनसंहार और मानवता के ख़िलाफ़ अपराध" करने का आरोप लगाया है.तुर्की ने कहा है कि इसराइल ने ग़ज़ा में "व्यवस्थित तरीके से जनसंहार'' किया है. (bbc.com/hindi)


