अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में शटडाउन की वजह से पांच हज़ार से अधिक फ़्लाइट्स कैंसिल, कई उड़ानों में देरी
08-Nov-2025 8:49 AM
अमेरिका में शटडाउन की वजह से पांच हज़ार से अधिक फ़्लाइट्स कैंसिल, कई उड़ानों में देरी

अमेरिका में शटडाउन की वजह से एयरलाइन कंपनियों को ट्रैफ़िक कम करने के निर्देश दिए गए. इसके बाद शुक्रवार को अमेरिका में 5 हज़ार से अधिक उड़ानें रद्द हो गईं या फिर वे देरी से उड़ान भर पाईं.

इससे 40 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर घरेलू उड़ानें प्रभावित होंगी. हालांकि अधिकारी एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर पर दबाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं.

हवाई अड्डे एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर की कमी से जूझ रहे हैं क्योंकि या तो वो सिक लीव ले रहे हैं या फिर कहीं और काम कर रहे हैं. क्योंकि संघीय सरकार का कामकाज बंद होने की वजह से उन्हें बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने कहा है कि देश में घरेलू उड़ानों में कटौती चार फ़ीसदी से शुरू होगी और अगले सप्ताह के अंत तक इसे 10, 15 या 20 फ़ीसदी किया जा सकता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट