अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में छह साल के स्टूडेंट की गोली से घायल टीचर को 1 करोड़ डॉलर का मुआवज़ा
07-Nov-2025 9:24 AM
अमेरिका में छह साल के स्टूडेंट की गोली से घायल टीचर को 1 करोड़ डॉलर का मुआवज़ा

-मैक्स मात्ज़ा

अमेरिका के वर्जीनिया में एक पूर्व टीचर को दो साल पहले एक छह साल के स्टूडेंट ने गोली मार दी थी. अब उन्हें कोर्ट ने एक करोड़ डॉलर मुआवज़ा देने का फ़ैसला सुनाया है.

गोली लगने से पूर्व टीचर एबिगेल ज़्वर्नर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और घटना के बाद उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ीं.

टीचर ने अपने मुक़दमे के दौरान गवाही में कहा, ''मुझे लगा कि मैं मर गई हूं.''

ज़्वर्नर ने स्कूल की पूर्व असिस्टेंट प्रिंसिपल एबोनी पार्कर के ख़िलाफ़ 4 करोड़ डॉलर का मुक़दमा दायर किया था.

इसमें कहा गया कि पार्कर को पहले ही बताया गया था कि वो बच्चा उस दिन (घटना के दिन) स्कूल में बंदूक लेकर आ सकता है. लेकिन इस चेतावनी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

गुरुवार को तीन पुरुषों और चार महिलाओं के पैनल ने पूर्व टीचर का पक्ष लेते हुए कहा कि पार्कर की ओर से कोई एक्शन ना लेना घोर लापरवाही भरा काम था.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट