अंतरराष्ट्रीय

बिल और हिलेरी क्लिंटन ने ज़ोहरान ममदानी को दी बधाई
05-Nov-2025 10:18 AM
बिल और हिलेरी क्लिंटन ने ज़ोहरान ममदानी को दी बधाई

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने ज़ोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीतने पर बधाई दी है.

क्लिंटन ने कहा, ‘’ ज़ोहरान ममदानी आपको न्यूयॉर्क का मेयर बनने पर बधाई. मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं कि आप अपने अभियान के जोश और जुनून को एक बेहतर, अधिक न्यायपूर्ण और अधिक सुलभ न्यूयॉर्क बनाने की कोशिश में बदल दें.''

बिल क्लिंटन की पत्नी और पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी ज़ोहरान ममदानी को बधाई दी है.

उन्होंने लिखा, ''इस साल न्यूयॉर्क सिटी के चुनाव में पिछले 50 वर्षों की तुलना में अधिक लोगों ने मतदान किया. यह लोकतंत्र की जीत है और ज़ोहरान ममदानी के प्रेरणादायक अभियान का सबूत भी. दुनिया के सबसे महान शहर के अगले मेयर को बधाई!''

सीबीएस के मुताबिक, 34 साल के ममदानी 100 साल से भी अधिक समय में न्यूयॉर्क के सबसे युवा और पहले मुसलमान और दक्षिण एशियाई मूल के मेयर होंगे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट