अंतरराष्ट्रीय
फ़िलीपींस में तूफ़ान कालमेगी से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि लाखों लोग अपने घरों से पलायन कर गए हैं. तेरह लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
तूफ़ान कालमेगी से कई बड़े इलाकों में बाढ़ आ गई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही बड़ी आबादी वाले मध्य द्वीप सेबू में हुई है. यहां सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं.
कई वीडियो में लोग घरों की छतों पर पनाह लेते दिख रहे हैं. कारें और शिपिंग कंटेनर सड़कों पर बहते दिख रहे हैं.
आधिकारिक मृतक संख्या में सेना के उस हेलीकॉप्टर के चालक दल के छह सदस्यों को शामिल नहीं किया गया है, जो राहत कार्यों में मदद के दौरान दुर्घटना में मारे गए थे.
ये हेलीकॉप्टर सेबू के दक्षिण में मिंडानाओ द्वीप पर हादसे का शिकार हो गया था.
फ़िलीपींस में हर साल औसतन 20 तूफ़ान आते हैं. एक महीने पहले आए तूफ़ान में भी कई लोग मारे गए थे. (bbc.com/hindi)


