अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के केंटुकी में कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
05-Nov-2025 8:44 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका में केंटुकी के लुईविले एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान यूपीएस कार्गो का एक विमान हादसे का शिकार हो गया.
इस दौरान विमान में आग लग गई. अब तक तीन लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. कम से कम 11 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
आग की लपटें दूर से देखी जा रही हैं. आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है.
विमान में करीब 38,000 गैलन ईंधन भरा हुआ था, जो धमाके के बाद आग की लपटों में बदल गया और पास के कारोबारी प्रतिष्ठान भी इसकी चपेट में आ गए.
यूपीएस ने बताया कि विमान में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.
यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन मुताबिक़, हवाई जा रही फ़्लाइट 2976 स्थानीय समयानुसार शाम सवा बजे हादसे का शिकार हुई. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


