अंतरराष्ट्रीय
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जर्मनी से आग्रह किया है कि अस्थायी मतभेदों को सार्वजनिक रूप से यूं आम ना किया जाए. हाल ही में जर्मन विदेश मंत्री योहान वाडेफुल की चीन यात्रा स्थगित हो गई. वांग ने फोन पर कहा कि जर्मनी को "तथ्यों के विपरीत अनसुलझे आरोप" लगाने से बचना चाहिए और दोनों देशों को "स्थिर और सतत राजनीतिक ढांचा" बनाने पर ध्यान देना चाहिए.
वांग और वाडेफुल ने फोन वार्ता में इस यात्रा को जल्द ही पुनर्निर्धारित करने पर सहमति जताई. जर्मन विदेश कार्यालय ने भी बताया कि दोनों नेताओं ने स्थिर जर्मनी-चीन संबंधों के महत्व पर सहमति जताई.
जर्मनी ने अक्टूबर के अंत में वाडेफुल की चीन यात्रा रद्द कर दी थी. विदेश कार्यालय के अनुसार, चीनी पक्ष ने वाडेफुल के लिए वांग के अलावा कोई और अन्य अपॉइंटमेंट की पुष्टि नहीं की थी. इसलिए उन्होंने यात्रा रद्द कर दी. जर्मनी ने व्यापार विवाद, रेयर अर्थ मेटल और रूस के साथ संबंध जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चीन से संवाद की इच्छा जताई थी. (dw.com/hi)


