अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप के बाद भारत ने वहां सहायता सामग्री भेजी है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज दोपहर अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर ख़ान मुत्तक़ी से बात की और बल्ख, समांगन और बगलान प्रांतों में आए भूकंप में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.’’
उन्होंने कहा कि भूकंप प्रभावित लोगों के लिए भारतीय राहत सामग्री पहले ही सौंपी जा चुकी है और दवाओं की अतिरिक्त खेप भी जल्द ही पहुंचने की उम्मीद है.जल्द ही चिकित्सा सहायता भी पहुंचाई जाएगी.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में खाद्य सामग्री से भरे ट्रकों की तस्वीरों के साथ लिखा ,"अफ़ग़ान लोगों के प्रति अपने समर्थन के तौर पर भारत भूकंप प्रभावित परिवारों को खाद्य सहायता भेज रहा है."
उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में आए 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से जानमाल का काफ़ी नुक़सान हुआ है.
अफ़ग़ानिस्तान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत ज़मान अम्मार ने बताया कि भूकंप के कारण बल्ख और समांगन प्रांतों में 20 लोगों की मौत हो गई है और 534 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. (bbc.com/hindi)


