अंतरराष्ट्रीय

क्या पाकिस्तान ग़ज़ा में सेना भेजेगा, सैन्य प्रवक्ता ने क्या बताया
04-Nov-2025 10:02 AM
क्या पाकिस्तान ग़ज़ा में सेना भेजेगा, सैन्य प्रवक्ता ने क्या बताया

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ इस बारे में एक सवाल पर पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता अहमद शरीफ़ ने कहा कि यह सरकार पर निर्भर है कि वह किस ढांचे के तहत सेना भेजेगी.

मीडिया में इस बात पर बहस चल रही है कि पाकिस्तान शांति समझौते के तहत ग़ज़ा में सेना भेजेगा या नहीं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20 सूत्री शांति योजना में अरब देशों और सहयोगी देशों से ग़ज़ा में स्थिरता और शांति के लिए सुरक्षा बल मुहैया कराने की अपील की गई है.

ये देश जॉर्डन और मिस्र की सलाह से ग़ज़ा में फ़लस्तीनी पुलिस को ट्रेनिंग देंगे और उनकी सहायता करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट