अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा पाकिस्तान कर रहा है न्यूक्लियर टेस्ट, उत्तर कोरिया, चीन और रूस का भी किया ज़िक्र
03-Nov-2025 3:17 PM
ट्रंप ने कहा पाकिस्तान कर रहा है न्यूक्लियर टेस्ट, उत्तर कोरिया, चीन और रूस का भी किया ज़िक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है. उन्होंने यह बात सीबीएस न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कही है.

उनसे सवाल किया गया था कि 'चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात के बाद एक घंटे से भी कम समय में आपने सोशल मीडिया पर लिखा आपने डिपार्टमेंट ऑफ़ वॉर को तुरंत न्यूक्लियर टेस्ट शुरू करने का निर्देश दिया है. इसका क्या मतलब था?'

ट्रंप ने कहा, "हमारे पास किसी भी देश से ज़्यादा परमाणु हथियार हैं. मुझे लगता है कि हमें परमाणु हथियारों को ख़त्म करने को लेकर कुछ करना चाहिए. और मैंने इसको लेकर राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी, दोनों से बात की."

"हमारे पास इतने परमाणु हथियार हैं कि दुनिया को 150 बार तबाह कर सकते हैं. रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास भी हों जाएंगे."

इस पर पत्रकार ने कहा, 'तो हमें परमाणु हथियारों के परीक्षण की क्या ज़रूरत है?'

ट्रंप ने जवाब दिया, "क्योंकि, हमें ये देखना है कि ये काम कैसे करते हैं. आपको ये करना ही होगा. और मैं इसलिए भी टेस्टिंग के लिए कह रहा हूं क्योंकि रूस ने एलान किया है कि वह न्यूक्लियर टेस्ट करने जा रहे हैं."

"उत्तर कोरिया लगातार टेस्टिंग कर रहा है. दूसरे देश भी टेस्ट कर रहे हैं. हम अकेले ऐसे देश हैं जो न्यूक्लियर टेस्ट नहीं कर रहे हैं और मैं ऐसा नहीं चाहता. मैं नहीं चाहता कि अमरिका अकेला ऐसा देश हो."

पत्रकार ने फिर सवाल किया, 'मतलब कि आप कह रहे हैं कि अमेरिका क़रीब 30 साल बाद न्यूक्लियर टेस्ट शुरू करने जा रहा है?'

इस पर ट्रंप ने कहा, "मैं कह रहा हूं कि दूसरे देशों की तरह हम भी परमाणु हथियारों की टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं."

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस जवाब की पत्रकार ने फिर काउंटर किया, 'लेकिन, परमाणु हथियारों की टेस्टिंग करने वाला इकलौता देश उत्तर कोरिया है."

इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, "नहीं, रूस परमाणु हथियारों की टेस्टिंग कर रहा है और चीन भी ऐसा कर रहा है. आपको नहीं पता है."

ट्रंप ने आगे कहा, "रूस और चीन टेस्टिंग कर रहे हैं, लेकिन वो इसके बारे में बात नहीं करते. आपको पता है हम इसके बारे में बताते हैं. हम टेस्ट करने वाले हैं, क्योंकि वे टेस्ट कर रहे हैं. नॉर्थ कोरिया लगातार टेस्टिंग कर रहा है. पाकिस्तान भी टेस्टिंग कर रहा है. "

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट