अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- 'भारत हमें दो मोर्चों पर व्यस्त रखना चाहता है'
02-Nov-2025 9:34 AM
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- 'भारत हमें दो मोर्चों पर व्यस्त रखना चाहता है'

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है कि भारत, पाकिस्तान को पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर व्यस्त रखना चाहता है.

बीबीसी उर्दू सेवा के मुताबिक़, ख़्वाजा आसिफ़ ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो न्यूज़ से बातचीत में यह बात कही है.

ख़्वाज़ा आसिफ़ ने कहा, "पाकिस्तान के सभी नेता, संस्थाएं और जनता इस बात पर सहमत हैं कि अफ़ग़ानिस्तान समस्या का तुरंत समाधान ज़रूरी है और वह समाधान यह है कि अफ़ग़ान धरती से हमारे क्षेत्र में आतंकवाद को पूरी तरह से रोका जाना चाहिए."

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सामान्य संबंध एक बेहतर समाधान होगा.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने आगे कहा, "इस पर किसी को भी संदेह नहीं करना चाहिए और अगर बाद में सबूत की जरूरत पड़ी तो हमारे पास इस बात के भी सबूत हैं कि भारत किस तरह इस आतंकवाद में शामिल है और हमें दो मोर्चों पर व्यस्त रखना चाहता है, एक पूर्वी और दूसरा पश्चिमी."

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ चल रही हमारी वार्ता अच्छे निष्कर्ष पर पहुंचेगी और मित्र देशों के प्रयास सफल होंगे."

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच बीते महीने सैन्य संघर्ष हुआ था. तुर्की और क़तर की मध्यस्थता के बाद संघर्षविराम हुआ.

इसी साल अप्रैल महीने में हुए पहलगाम हमले के बात भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा था. मई महीने में दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष भी हुआ था.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट