अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के पास किसी भी अन्य देश के मुक़ाबले ज़्यादा परमाणु हथियार हैं.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “यह उपलब्धि मेरे पहले कार्यकाल के दौरान हासिल हुई, जब मौजूदा हथियारों को पूरी तरह आधुनिक और नया किया गया.”
उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों की "भारी विनाशकारी ताक़त" के कारण वे ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन "उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था."
उनके मुताबिक, रूस इस सूची में दूसरे स्थान पर है और चीन तीसरे स्थान पर है, लेकिन चीन अगले पांच साल में बराबरी पर पहुंच सकता है.
उन्होंने कहा कि अन्य देशों के परमाणु परीक्षण कार्यक्रमों को देखते हुए उन्होंने "डिपार्टमेंट ऑफ वॉर" को अमेरिकी परमाणु हथियारों के परीक्षण शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उनके अनुसार, यह प्रक्रिया तुरंत शुरू होगी. (bbc.com/hindi)


