अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परमाणु ऊर्जा से संचालित मिसाइल के परीक्षण के बजाय यूक्रेन जंग को ख़त्म करना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने रूस के समुद्री तट के पास एक परमाणु पनडुब्बी तैनात की हुई है.
पुतिन ने रविवार को कहा कि रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.
यह एक परमाणु ताक़त वाली मिसाइल है. रूस का कहना है कि यह किसी भी डिफ़ेंस शील्ड को भेद सकती है और अब इसकी तैनाती को लेकर क़दम उठाए जाएंगे.
'एयरफ़ोर्स वन' में पत्रकारों ने बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल के परीक्षण और रूस की ओर से 14 हज़ार किलोमीटर उड़ान के दावे पर ट्रंप से सवाल किया.
इस पर उन्होंने कहा कि अमेरिका को इतनी दूर उड़ान भरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि रूस के तट के पास ही एक परमाणु पनडुब्बी मौजूद है.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक ऑडियो फ़ाइल के मुताबिक़, ट्रंप ने कहा, "उन्हें पता है कि हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन परमाणु पनडुब्बी है, जो उनके तटों के ठीक पास है. इसलिए मेरा मतलब है, हमें 14 हज़ार किलोमीटर (8,000 मील) उड़ने की ज़रूरत नहीं है."
ट्रंप ने आगे कहा, "आपको यह जंग ख़त्म करनी चाहिए. जो जंग एक हफ़्ते में समाप्त हो जानी चाहिए थी, वह अब अपने चौथे साल में है. मिसाइलें टेस्ट करने के बजाय आपको वही करना चाहिए."
रूस ने रविवार को दावा किया कि उसने परमाणु ऊर्जा से संचालित बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण किया है.
यह कम ऊंचाई पर उड़ने वाली मिसाइल है. इसकी घोषणा पहली बार साल 2018 में की गई थी. इसे एक असीमित क्षमता वाली और मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम को चकमा देने वाली मिसाइल बताया गया है. (bbc.com/hindi)


