अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वह ऐसा करना "पसंद करेंगे".
हालांकि, ट्रंप ने उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार किया है.
उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का विचार, एक ऐसा विचार है जिसे ट्रंप के कुछ समर्थकों ने अमेरिकी संविधान के एक प्रावधान को दरकिनार करने के उपाय के रूप में सुझाया था. अमेरिकी संविधान के मुताबिक़, कोई भी व्यक्ति तीसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता है.
अपनी एशिया यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने अपने समर्थकों के विचार पर कहा कि यह "सही नहीं होगा."
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए कौन-सा तरीक़ा अपनाएंगे. पिछले हफ़्ते, ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने कहा था कि ट्रंप को एक और कार्यकाल दिलाने के लिए एक "योजना" तैयार की जा चुकी है.
मलेशिया से जापान जाते हुए 'एयरफ़ोर्स वन' में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने की "अनुमति मिल जाएगी", लेकिन ऐसा करने की उनकी कोई योजना नहीं है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है लोगों को यह पसंद नहीं आएगा. यह सही नहीं होगा."
तीसरे कार्यकाल की संभावना पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने वास्तव में इस बारे में नहीं सोचा है. इसके अलावा, ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को संभावित उत्तराधिकारी के रूप में सुझाया. (bbc.com/hindi)


