अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप की मौजूदगी में थाईलैंड और कंबोडिया ने 'शांति समझौते' पर किए हस्ताक्षर
26-Oct-2025 12:23 PM
ट्रंप की मौजूदगी में थाईलैंड और कंबोडिया ने 'शांति समझौते' पर किए हस्ताक्षर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेत ने संयुक्त 'शांति समझौते' पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि जुलाई में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए 'संघर्ष' के बाद कई फ़ोन कॉल हुए. ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने इस संघर्ष को 'रोक दिया'.

थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष विराम समझौते के बाद, अमेरिका ने थाईलैंड और कंबोडिया के साथ व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर के लिए दस्तावेज़ उन्हें सौंपे हैं.

ट्रंप का कहना है कि यह समझौता 'दोनों देशों के लिए बहुत अच्छा सौदा' है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट