अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: इस्लामाबाद के एसपी की गोली लगने से मौत, पुलिस ने क्या बताया
24-Oct-2025 9:14 AM
पाकिस्तान: इस्लामाबाद के एसपी की गोली लगने से मौत, पुलिस ने क्या बताया

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पुलिस अधीक्षक अदील अकबर की उनकी गाड़ी में गोली लगने से मौत हो गई है. इस्लामाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि एसपी अदील अकबर कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू से अपने दफ़्तर जा रहे थे, तभी गाड़ी में गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

इस्लामाबाद पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) अली नासिर रिजवी ने बताया कि यह घटना शाम 4:30 बजे कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू पर हुई.

अली नासिर रिजवी के मुताबिक़, "फ़ुटेज में कोई घटना सामने नहीं आई है. यह घटना कार के अंदर हुई."

आईजी के अनुसार, एसपी के पास जो मोबाइल फ़ोन था वह 'लॉक है और उसकी भी फोरेंसिक जांच की जाएगी.' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट