अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वेस्ट बैंक को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह इसराइल को वेस्ट बैंक के साथ कुछ भी नहीं करने देंगे.
यह बयान उस समय आया, जब इसराइली संसद ने एक विधेयक को प्रारंभिक मंज़ूरी दी, जिसके तहत वेस्ट बैंक के हिस्सों पर इसराइली क़ानून लागू करने का प्रस्ताव था. इसे इसराइल में मिलाने की दिशा में पहला क़दम माना जा रहा था.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने भी राष्ट्रपति ट्रंप की नीति दोहराते हुए कहा, “अगर यह कोई राजनीतिक स्टंट था, तो यह मूर्खतापूर्ण है. राष्ट्रपति ट्रंप वेस्ट बैंक को इसराइल में मिलाने के सख़्त ख़िलाफ़ हैं.”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की नीति बिल्कुल स्पष्ट है. यह हमेशा से हमारी नीति रहेगी.”
वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने चेतावनी दी कि इस तरह का क़दम ‘ग़ज़ा युद्ध को समाप्त करने की ट्रंप शांति योजना’ को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. यह योजना वर्तमान में नाज़ुक संघर्षविराम समझौते पर आधारित है.
ट्रंप ने बाद में व्हाइट हाउस में दोहराया, “वेस्ट बैंक की चिंता मत कीजिए. इसराइल वेस्ट बैंक के साथ कुछ नहीं करेगा.” (bbc.com/hindi)


