अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान ने आसिम मुनीर को घेरा, सोशल मीडिया के जरिए जारी किया बयान
23-Oct-2025 9:23 AM
इमरान ख़ान ने आसिम मुनीर को घेरा, सोशल मीडिया के जरिए जारी किया बयान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बुधवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ताक़त के ज़रिए पाकिस्तान को एक 'हार्ड स्टेट' में बदल दिया है.

73 साल के इमरान ख़ान पिछले दो साल से अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "असल मायनों में एक मज़बूत देश वह होता है जहां संविधान की सर्वोच्चता, क़ानून का राज, न्याय और लोकतांत्रिक आज़ादियां कायम हों. लेकिन आसिम मुनीर के 'हार्ड स्टेट' का मतलब है ऐसा सिस्टम जहां लोकतंत्र के सभी स्तंभों को कुचलकर 'आसिम क़ानून' लागू किया गया है."

इमरान ख़ान ने कहा, "यह बात साफ़ है कि किसी भी देश को उसके लोगों के समर्थन और सहमति के बिना मज़बूत नहीं बनाया जा सकता. जिस तरह के अत्याचार तथाकथित 'आसिम क़ानून' के तहत किए जा रहे हैं, वह देश को मज़बूत नहीं बल्कि उसकी नींव को कमज़ोर कर रहे हैं."

इमरान ख़ान ने दावा किया कि उन्हें जेल में पूरी तरह से अकेलेपन में रखा गया है.

उन्होंने कहा, "मुझे पूरी तरह अलग-थलग रखा गया है. पाकिस्तान के इतिहास में राजनीतिक बदले की इससे बड़ी मिसाल नहीं है. मुझे जेल मैनुअल में दी गई बुनियादी सुविधाओं से भी अलग रखा गया है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट