अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी विदेश विभाग ने वह ऑनलाइन पोर्टल हटा दिया है, जिसके माध्यम से विदेशी सैन्य बलों के कथित मानवाधिकार उल्लंघनों की रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती थी.
यह पोर्टल ह्यूमन राइट्स रिपोर्टिंग गेटवे (एचआरजी) अमेरिकी सरकार के लिए एक औपचारिक “टिप लाइन” के रूप में काम करता था.
इसके माध्यम से व्यक्ति या संगठन अमेरिकी हथियारों से लैस विदेशी सेनाओं के किए गए गंभीर उल्लंघनों की सूचना सीधे अमेरिका को दे सकते थे.
इस पोर्टल को बंद करने के फैसले की मानवाधिकार संगठनों और संसदीय सहयोगियों ने आलोचना की है.
आलोचकों का कहना है कि इससे विदेशी सेनाओं की जवाबदेही कमजोर होगी, विशेष रूप से उन देशों की जिन्हें अमेरिका से सैन्य सहायता मिलती है.
विदेश विभाग ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका “अब भी लीही लॉ और अन्य सभी प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों का पालन कर रहा है, और यह कि मानवाधिकार शिकायतें अब वैकल्पिक माध्यमों से स्वीकार की जाएंगी." (bbc.com/hindi)


