अंतरराष्ट्रीय
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने म्यांमार में साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से जुड़े कैंपों में इस्तेमाल किए जा रहे 2,500 से अधिक स्टारलिंक सैटेलाइट टर्मिनल्स को बंद कर दिया है.
रिपोर्टों के मुताबिक, थाई-म्यांमार सीमा क्षेत्र में करीब 30 से अधिक ठगी केंद्र सक्रिय हैं, जहां दुनिया भर से लोगों को अवैध रूप से लाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी के कार्यों में लगाया जाता है.
इन अभियानों से हर साल अरबों डॉलर का अवैध कारोबार होता है.
स्पेसएक्स की हेड ऑफ़ स्टारलिंक बिज़नेस ऑपरेशंस, लॉरेन ड्रेयर, ने कहा, “हम बहुत कम मौकों पर सेवाएं बंद करते हैं, लेकिन जब भी किसी उल्लंघन या दुरुपयोग की पहचान होती है, हम तुरंत कदम उठाते हैं.”
कंपनी की यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब सोमवार को म्यांमार सेना ने ‘केके पार्क’ नामक एक बड़े ठगी केंद्र पर नियंत्रण किया है.
यह उन इलाकों में से एक है जिन्हें सैन्य जुंटा ने पिछले दो वर्षों में विद्रोही समूहों से दोबारा अपने कब्ज़े में लिया है. (bbc.com/hindi)


