अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में चुनाव के बारे में अंतरिम पीएम सुशीला कार्की ने क्या बताया
22-Oct-2025 9:22 PM
नेपाल में चुनाव के बारे में अंतरिम पीएम सुशीला कार्की ने क्या बताया

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने बुधवार को कहा कि उनकी अंतरिम सरकार 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है.न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 'भक्तपुर के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हम संविधान के मुताबिक़ जेन-ज़ी की जायज़ मांगों को पूरी करने की कोशिश करेंगे.''

उन्होंने कहा "सरकार ऐसा माहौल बनाएगी जहां नेपाली नागरिक बिना किसी डर के मतदान कर सकें. इससे लोकतंत्र मज़बूत होगा, समृद्धि बढ़ेगी और नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे."

73 वर्षीय कार्की पिछले महीने नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं. उन्होंने युवाओं के नेतृत्व वाले 'जेन-ज़ी' विरोध प्रदर्शनों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफ़े के बाद पदभार संभाला था.

सरकार ने सभी राजनीतिक दलों से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग मांगा है.

नेपाल के शीर्ष निर्वाचन आयोग ने पहले ही 5 मार्च 2026 को चुनाव की तारीख घोषित कर दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट