अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप बोले, रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा भारत
22-Oct-2025 12:12 PM
ट्रंप बोले, रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने रूसी तेल की खरीद में कटौती कर दी है. उन्होंने अमेरिकी समयानुसार मंगलवार को व्हाइट हाउस में दिये जलाकर दीपावली का त्योहार मनाया. इसके बाद रिपोर्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और वे (मोदी) रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेंगे. 

ट्रंप ने कहा, "मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से बात की और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. वे रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदने जा रहे हैं. वे भी उस युद्ध (रूस-यूक्रेन युद्ध) को खत्म होते हुए देखना चाहते हैं, जितना मैं चाहता हूं…वे बहुत अधिक तेल नहीं खरीदते रहेंगे. इसलिए उन्होंने इसमें काफी कटौती कर दी है और वे इसमें और कटौती करना जारी रखे हुए हैं."

ट्रंप ने चीन द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भी बयान दिया. चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है. ट्रंप ने कहा, "अभी, 1 नवंबर से चीन पर लगभग 155 फीसदी टैरिफ लग जाएगा. मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए टिकाऊ होगा." उन्होंने आगे कहा कि वे चीन के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहते हैं लेकिन चीन ने पिछले कई सालों से अमेरिका के साथ कठोर व्यवहार किया है.   (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट