अंतरराष्ट्रीय

इथियोपिया के एक सुदूर इलाके में ट्रेन की टक्कर में 14 लोगों की मौत: अधिकारी
22-Oct-2025 9:57 AM
इथियोपिया के एक सुदूर इलाके में ट्रेन की टक्कर में 14 लोगों की मौत: अधिकारी

अदीस अबाबा, 22 अक्टूबर। पूर्वी इथियोपिया के एक सुदूर इलाके में एक ट्रेन के एक अन्य ट्रेन से टकरा जाने से कम 14 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना सोमवार रात को दिरे दावा शहर के निकट उस समय हुई जब ट्रेन व्यापारियों और उनके सामान को लेकर जिबूती सीमा के निकट देवाले शहर से वापस आ रही थी।

दिरे दावा के मेयर इब्राहिम उस्मान ने मंगलवार को फेसबुक पर एक बयान में दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया तथा मृतकों की संख्या की पुष्टि।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस तुरंत उपलब्ध न होने के कारण हताहतों की मदद में देरी हुई। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय लोगों ने डिब्बों से बाहर निकाला।(एपी)


अन्य पोस्ट