अंतरराष्ट्रीय

चैटजीपीटी बनाने वाले ओपनएआई ने लॉन्च किया नया एआई वेब ब्राउज़र ‘एटलस’, क्या गूगल क्रोम को मिलेगी चुनौती
22-Oct-2025 9:51 AM
चैटजीपीटी बनाने वाले ओपनएआई ने लॉन्च किया नया एआई वेब ब्राउज़र ‘एटलस’, क्या गूगल क्रोम को मिलेगी चुनौती

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने मंगलवार को अपना पहला एआई-संचालित वेब ब्राउज़र ‘चैटजीपीटी एटलस’ लॉन्च किया, कई विश्लेषक इसे गूगल क्रोम के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में देख रहे हैं.

कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि ‘एटलस पारंपरिक ब्राउज़र अनुभव को पूरी तरह बदल देगा. यह एड्रेस बार की जगह सीधे चैटजीपीटी इंटरफ़ेस से काम करता है.’

एटलस का पहला संस्करण फिलहाल एपल एमएसीओएस पर जारी किया गया है. यूज़र्स चैटजीपीटी खाते के ज़रिए लॉग इन कर सकते हैं और और उसी चैट इंटरफ़ेस में वेब सर्च, वेबपेज खोलने और कंटेंट समरी जैसी सुविधाएं पा सकते हैं.

ओपनएआई ने बताया कि इसमें एक पेड ‘एजेंट मोड’ भी होगा. यह फीचर उपयोगकर्ता के निर्देशों के अनुसार स्वतः इंटरनेट खंगालकर जानकारी जुटाएगा और सर्च परिणामों का सारांश पेश करेगा.

यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब ओपनएआई अपनी एआई तकनीक को व्यावसायिक उत्पादों में बदलने और अपने राजस्व स्रोतों में विविधता लाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट