अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा: हमास का दावा, दो और बंधकों के शव इसराइल को सौंपे
22-Oct-2025 8:51 AM
ग़ज़ा: हमास का दावा, दो और बंधकों के शव इसराइल को सौंपे

इसराइल को दो और बंधकों के शव मिले हैं, जिन्हें लेकर हमास का कहना है कि वे ग़ज़ा में बंदी बनाए गए इसराइली नागरिकों के हैं.

इसराइल रक्षा बल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ने इन दोनों ताबूतों को ग़ज़ा के भीतर मौजूद इसराइली सैनिकों को सौंपा.

सेना के एस्कॉर्ट में शवों को सीमा पार कर तेल अवीव लाया गया, जहां उनकी औपचारिक पहचान प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इसराइली सेना के अनुसार, यदि पहचान की पुष्टि हो गई, तो इसराइल को मिले बंधकों के शवों की संख्या 15 हो जाएगी.

यह हस्तांतरण अमेरिकी मध्यस्थता वाले संघर्षविराम समझौते के पहले चरण का हिस्सा है, जिसके तहत 20 जीवित बंधकों की रिहाई पहले ही पूरी हो चुकी है.

इसराइल ने दो दिन पहले चेतावनी दी थी कि यदि शेष शवों को शीघ्र नहीं लौटाया गया, तो वह ग़ज़ा में मानवीय सहायता की आपूर्ति सीमित कर सकता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट