अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप ने क्यों कहा- ग़ज़ा में जाकर 'हमास को सीधा' कर देंगे
21-Oct-2025 9:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मध्य पूर्व और उसके आसपास के कई सहयोगी देशों ने उन्हें बताया है कि अगर हमास ने समझौते का उल्लंघन जारी रखा तो उनके कहने पर वे (मध्य पूर्व के देश) भारी सैन्य बल के साथ ग़ज़ा में जाकर 'हमास को सीधा' कर देंगे.
ट्रंप ने कहा कि मध्य पूर्व के लिए ऐसा प्यार और उत्साह हज़ार साल में नहीं देखा गया, यह वाक़ई देखने लायक है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने उन देशों और इसराइल से कहा है, "अभी नहीं! क्योंकि अभी भी उम्मीद है कि हमास सही क़दम उठाएगा."
ट्रंप ने चेतावनी दी, "अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो हमास का अंत तेज़, उग्र और निर्मम होगा."
उन्होंने इस मसले पर मदद और समर्थन देने वाले देशों का धन्यवाद किया, खास तौर पर इंडोनेशिया और उसके नेतृत्व का आभार जताया. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


