अंतरराष्ट्रीय
-तनवीर मलिक
पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में टमाटर की क़ीमत 500 से 700 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
कराची और इस्लामाबाद की सब्ज़ी मंडियों में काम करने वाले व्यापारियों के मुताबिक़, रविवार रात कराची में टमाटर का थोक मूल्य 550 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि इस्लामाबाद में यह 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहा.
कराची और इस्लामाबाद में खुदरा बाज़ारों में टमाटर की क़ीमत 600 से 700 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
व्यापारियों का कहना है कि टमाटर की क़ीमतों में तेज़ी के कई कारण हैं, जिनमें अफ़ग़ानिस्तान और ईरान से आपूर्ति में रुकावट, बारिश और बाढ़ से फसल को हुआ नुक़सान, और बलूचिस्तान में कम खेती इनमें प्रमुख हैं.
उनके अनुसार, पंजाब में बाढ़ के कारण अन्य सब्ज़ियों के दाम भी बढ़ गए हैं और फ़िलहाल इनके दामों में कमी की संभावना कम है. (bbc.com/hindi)


