अंतरराष्ट्रीय
तालिबान के अधिकारियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को उसके सीमावर्ती प्रांत पक्तिका पर बमबारी की और संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
तालिबान सरकार के एक प्रांतीय अधिकारी ने बीबीसी अफ़ग़ान सेवा को बताया कि शुक्रवार को "पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरघुन ज़िले में एक घर पर बमबारी की. इस हमले में नागरिकों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं."
समाचार एजेंसी एएफ़पी को तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका प्रांत में एक अभियान चलाया है.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है और पक्तिका में तीन स्थानों पर बमबारी की है. अफ़ग़ानिस्तान इसका जवाब देगा."
पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन या अफ़ग़ानिस्तान में किसी हमले पर कोई बयान नहीं आया है.
इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच संघर्षविराम की पुष्टि की थी.
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान कई झड़पों के बाद बुधवार को 48 घंटे के संघर्षविराम पर सहमत हुए थे. दोनों देशों के बीच क़तर की मध्यस्थता में दोहा में बातचीत चल रही है. (bbc.com/hindi)


